Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियो को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज पांच दिसंबर को थाना क्षेत्र से न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः-1-रिजवान उर्फ भगडा पुत्र मैसी उर्फ मेंकू खान निवासी खड्डी मोहल्ला रेलवे लाइन के पास लालकुआं आईपीसी की धारा 380/411/457

2- जीवन रौतेला पुत्र प्रेम सिंह निवासी खड़कपुर मोटाहल्दु हल्दुचोड़ लालकुआं तथा 3- पुष्पा रौतेला पत्नी प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त धारा–147/323/427/452/ 504/506 भादवी

3 उधम चौधरी पुत्र फूल सिंह उर्फ दीपू चंद्र निवासी सूफी भगवानपुर मोटाहल्दु लालकुआं धारा -138 एन आई एक्ट, को गिरफ्तार किया गया। वारंटी अभियुक्त गणों को को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव अपडेट- दूसरे चरण के मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां रवाना,एसडीएम राहुल ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News