Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी के 04 टायर चुरा ले गये अज्ञात चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

09.09.2024 को वादी रवि माथुर पुत्र राम अवतार निवासी बैलपडाव थाना कालाढूगी द्वारा थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर *स्वय के ट्रक संख्या HR 55 F 7383 दस टायरा डम्फर जो लौट संख्या 66/2324 करारी जंगल में खडी थी जिसमें से अज्ञात चोरो द्वारा ट्रक के टायर ले जाने करने के सम्बन्ध* में दी गयी थी जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । अज्ञात चोरो की तलाश व बरामदगी हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशानुसार* *क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूगी श्री भगवान सिंह महर के नेतृत्व* में पुलिस टीम गठित द्वारा बेलपडाव क्षेत्रान्तर्गत करारी जंगल क्षेत्र से *03 आरोपियों को मय चोरी किये गये ट्रक के 04 टायर MRF NO- 10-00-20 सहित गिरफ्तार* किया गया अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ में बताया कि 6-7 दिन पहले लौट संख्या 66/2324 में सुनसान जगह खडे डम्पऱ संख्या HR 55 F 7383 में से चोरी किये थे जिन्हे हमने यहां *जगल में झाडियो मे छिपा दिया था जिन्हे हम आज कही बेचने के लिए लेने आये थे कि पुलिस की गिरफ्त में आ गए।* जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।*गिरफ्तार अभियुक्त :* (1) इमरान पुत्र हम्पा निवासी ग्रामम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष (2) सूरज पुत्र तरसेम निवासी ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष (3) अनुराग पुत्र जोसफ मसीह निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें -  चमोली में फटा बादल कई वाहन-घर मलबे में दबे,Video_ कई जिलों में अलर्ट

बरामदगी विवरणः- ट्रक के 04 टायर MRF NO- 10-00-20

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News