Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी : चेकिंग के दौरान अवैध चाकू के साथ धर्मेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीनाक्षी

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर लगातार दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने एक शातिर किस्म के अपराधी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोला पार्किंग स्थित सज्जाद की झोपड़ी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया है कि वह मुखानी थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी और नशे की तस्करी के मामलों में पांच बार जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: धर्मेंद्र कश्यप
पिता का नाम: मुन्नालाल
निवासी: पंचशील कॉलोनी, पीली कोठी, थाना मुखानी, नैनीताल
उम्र: 36 वर्ष

बरामदगी

▪️ 01 अदद नाजायज चाकू

पुलिस टीम

▪️ उपनिरीक्षक जगबीर सिंह
▪️ कांस्टेबल महबूब अली
▪️ कांस्टेबल मोहम्मद यासीन

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और आपराधिक तत्वों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन, CM बोले हर चुनौती में होमगार्ड के जवान निभा रहे अहम भूमिका

More in Uncategorized

Trending News