Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की काली मंडी का पर्दाफाश, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

नैनीताल के तल्लीताल इलाके में गैस सिलेंडरों की अवैध सप्लाई का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो पिकअप वाहनों को रोका गया, जिनमें बड़ी मात्रा में कमर्शियल इंडेन सिलेंडर भरे हुए थे। जांच में जब ये सिलेंडर वैध दस्तावेजों के बिना पाए गए, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब विभाग को सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे हैं, जिनमें गैरकानूनी तरीके से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की ढुलाई हो रही है। इसी सूचना के आधार पर डांट चौराहे पर एक चेकिंग अभियान शुरू किया गया। थोड़ी ही देर में वहां पहुंचे दोनों वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें एक गाड़ी में 30 सिलेंडर और दूसरी में 28 सिलेंडर पाए गए। इनमें से कई सिलेंडर भरे हुए थे, जबकि कुछ खाली थे।

वाहनों में मौजूद चारों व्यक्ति सिलेंडरों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहे। पूछताछ में भी वे यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडर कहां से लाए जा रहे थे और किसे दिए जाने थे। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि ये सिलेंडर अवैध रूप से बाजार में खपाने के इरादे से लाए जा रहे थे।

चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है, ताकि जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News