Connect with us

Uncategorized

चोरी बाइक के साथ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बनभूलपुरा से बाइक चोरी की घटना सामने आई थी जिस पर नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवम् थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को ओम प्रकाश बरेली रोड पुरानी आईटीआई बिचली रोड बिचली गौजाजाली आवला चौकी गेट द्वारा थाना बनभूलपुरा पर आकर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी नई मोटरसाईकिल स्प्लेंडर हीरो बिना नम्बर प्लेट 13 जुलाई को की रात में मंडी गेट के पास बरेली रोड, वैष्णो स्वीट्स के बाहर से चोरी कर ली है। वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस चोरो की तलाशी में जुट गई। वही सूचना पर मो.उमेर पुत्र मौ. यामीन निवासी हिमालया स्कूल के पास गौजाजाली थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 21 वर्ष को वाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल की बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरांचल ग्रामीण बैंक ने बढ़ाया मदद का हाथ, आपदा प्रभावितों के लिए दी 35 लाख की धनराशि

More in Uncategorized

Trending News