Uncategorized
बाइक की चाबी न देने पर पत्नी का सिर फर्श पर पटक-पटककर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस ने अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद से आरोपी गिरफ़्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था.
पत्नी का सिर फर्श पर पटक-पटककर की हत्या
घटना बुग्गावाला क्षेत्र के बन्दरजूड गांव की है. पुलिस के अनुसार आरोपी इरशाद पुत्र शफक्कत का अपनी पत्नी से बाइक की चाबी न देने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी का सिर फर्श पर पटककर महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट
महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी इरशाद समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने मुखबिर की मदद से भागने की फिराक मे खड़े आरोपी पति को कुड़कावाला तिराहे से दबोचा लिया है.
































