Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तार

हल्द्वानी।यहां थाना कालाढूंगी अंतर्गत दो व्यक्ति रात स्मैक तस्करी करने निकले थे कि पुलिस पर नजर पड़ी। नौ दो ग्यारह होने की कोशिश कर रहे थे कि स्कूटी स्लिप हो गई। आननफानन में जंगल की तरफ भागे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर जंगल में दबोच लिये और 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार हो गए।

कालाढूंगी के थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में बीती रात पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत चेकिंग पर निकली थी।, इसी दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से करीब 150 मीटर दूर हल्द्वानी की ओर एक स्कूटी संख्या यूके 04 एल 1171 में दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी पुलिस पर नजर पड़ी, तो वह वाहन मोड़कर रुट बदलने के फिराक में थे कि मोड़ते वक्त उनकी स्कूटी स्लिप हो गई।

घबराकर स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। इससे पुलिस का शक बढ़ा और पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूर जंगल में उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में वह सकपका गए और उन्होंने बता डाला कि उनके पास स्मैक है, इसलिए वे पुलिस के डर के कारण भाग रहे थे। इन आरोपियों के नाम राजीव गुप्ता पुत्र खजांची लाल गुप्ता तथा बालेश कुमार पुत्र ओमकार गुप्ता हैं, जो राजुपुर, थाना भमौरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना भमौरा के राजपुर के निवासी हैं। हाल निवासी खन्ना फार्म तीन पानी, हल्द्वानी नैनीताल हैं। राजीव गुप्ता के पास से 41.80 ग्राम और बालेश कुमार के कब्जे से 58.90 ग्रसम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बरेली से गुलफाम नामक व्यक्ति से यह स्मैक खरीदकर लाए। जिसे वह कालाढूंगी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों बेचने जा रहे थे। इनमें से एक नैनीताल, तो दूसरा कालाढूंगी का है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, उप निरीक्षक हरजीत सिंह व गगनदीप सिंह, कांस्टेबल किशननाथ, अखिलेश तिवारी, स्वरूप सिंह व राजकुमार शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ धाम के कपाट हुए बंद, अब यहां होगी शीतकाल पूजा

More in उत्तराखण्ड

Trending News