Connect with us

उत्तराखण्ड

अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट

चम्पावत ( चल्थी ) अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों/वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।

गुरुवार को जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 निर्मल सिंह लटवाल, चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया ।

अभियान के दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे दो डंपर-वाहन संख्या UK03CA-1889 तथा UK03CA-1990 को अवैध खनन करते हुए पाया गया जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज किया गया । उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  आठवीं क्लास से लूट रहा युवती की अस्मत, अब शादी तोड़ने का बना था दबाव, जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News