Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने पकड़े शातिर चोर , सोने चांदी की जेवरात व नगदी बरामद

 बीते 06/07/24 को वादी नितिन सूर्या पुत्र मोहन सिंह सूर्या निवासी कार्तिकय कॉलोनी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी द्वारा अपने घर से सोने, चादी व नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर पंजीकृत एफआईआर नं०- 131/24 धारा 305 (1)/331 (3) बीएनएस बनाम अज्ञात दिनांक 11/07/2024 को पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना विवेचक उ०नि० बलवन्त सिंह ने द्वारा की जा रही थी।

 मामले में प्रह्लाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित किये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन में एव नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अनावरण टीमों का गठन किया गया।

   चोरी का अनावरण हेतु टीमों द्वारा घटना स्थल के आस पास के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये गये।
   संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति हनीफ होटल में रूकना पाया गया। हनीफ होटल से अभियुक्त गणों की आवागमन रजिस्ट्रर से आईडी प्राम हुई आईडी जिला सम्भल उत्तर प्रदेश का होनी पायी गयी। जिसके आधार पर टीमों को जिला सम्भल रवाना किया गया। पुनः सम्भल से पतारसी सुरागरसी करते हुए हल्द्वानी में तलाश किया गया तो 02 अभियुक्त गण को पूरनपुर तिराहे के पास थाना मुखानी से दिनांक- 16/07/2024 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-

1- अफजल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 28

2- आशिफ अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष

बरामदगी-

1- 04 सिक्के सफेद धातु के
2- 04 अंगूठी (लेडीज) पीली धातु
3- 04 जोडे झुमके पीली धातु
4- 04 चैन पट्टी (पायल) सफेद धातु
5- 12 बिछुए सफेद धातु
6- 01 सिक्का पीली धातु
7- नकद रूपया 4600/

यह भी पढ़ें -  पर्वत प्रेरणा की खबर का जोरदार असर, अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का कहर, जेसीबी समेत 4 डम्पर सीज गिरोह बेहाल

प्रकाश में आया अभियुक्त नबाब अली पुत्र इकबाल निवासी सैमरी घाना रजपुरा जिला सम्भल (गिरफ्तारी शेष)

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News