Connect with us

Uncategorized

ड्यूटी के दौरान ट्रक की टक्कर से घायल पुलिस कांस्टेबल ने उपचार के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर। थाना नानकमत्ता में तैनात निजी अस्पताल में भर्ती पुलिस कांस्टेबल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजन भी पहुंच गए।पुलिस के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल 26 वर्षीय धनराज पुत्र सतवीर निवासी जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर रायसी की थाना नानकमत्ता में तैनाती थी और 4 जुलाई को ड्यूटी के दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना में धनराज के गंभीर चोटें आई थीं।यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात धनराज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर चौकी बगवाड़ा से एसआई मोहन चंद्र जोशी मय पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जानकारी लेने के बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। मृतक उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का लास्ट बेंच का था। उधर थानाध्यक्ष नानकमत्ता और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। मृतक पुलिस कांस्टेबल को पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- दमुवाढुंगा में नए निर्माण, क्रय विक्रय और सीमांकन परिवर्तन पर रोक का आदेश

More in Uncategorized

Trending News