Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में पुलिस की सराहनपुर के बदमाशों से मुठभेड़, एक को किया गिरफ्तार, दो हुए फरार

बहादराबाद क्षेत्र में आधी रात मुठभेड़ के दौरान देहरादून और हरिद्वार पुलिस टीम पर फ़ायरिंग करने के मामले में सहारनपुर के तीनों बदमाशों के खिलाफ हरिद्वार के थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।गोली लगने पर घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है।देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के संदिग्ध बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम ने हरिद्वार पुलिस को सूचना दी। शांतरशाह चौकी क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे।पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फरमान निवासी नकुड़ सहारनपुर घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बदमाश फरमान के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर का खोखा कारतूस, i-10 कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, दो जिंदा कारतूस, सोने की चेन और अंगूठी बरामद हुई।बताया कि फरमान नकुड, सहारनपुर का निवासी है और पहले भी उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार में आधा दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। घायल फरमान के साथी गुल्लू और गुलफाम मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।इधर, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  40 वर्ष पूर्व पहलवान ट्रांसपोर्ट की नींव रखने वाले जमुना पाल उर्फ़ पहलवान का हुआ निधन, जानने वालों में शोक की लहर

More in उत्तराखण्ड

Trending News