Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अलग-अलग दिन पेड़ से लटके मिले दो दोस्त, जंगल से बरामद हुए शव, जांच में जुटी पुलिस

haridwar hindi news

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव के बाद अब लहबोली गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। बता दें ठीक दो दिन पहले मृतक युवक के दोस्त आकाश का शव भी पेड़ से ठीक इसी तरह लटका मिला था।

18 सितंबर को पेड़ से लटका मिला था आकाश का शव

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी में एक बार फिर से कोहराम मच गया है। बता दें इसी गांव में बीते 18 सितंबर की सुबह आकाश (30) पुत्र मनु राम निवासी मन्नाखेड़ी का शव गांव के पास स्थित खेत में खड़े एक पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आकाश की हत्या करने का आरोप लगाया था।

20 सितंबर को दोस्त का शव मिलने से मची सनसनी

वहीं आज 20 सितंबर को एक बार फिर से इसी गांव के रहने वाले शुभम नाम के युवक का शव लहबोली गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम शुक्रवार की शाम अपने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। शनिवार को गांव के ही एक शख्स ने शुभम का शव पेड़ से लटका देखा।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे। बेटे को इस हालत में देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मरने वाले आकाश और शुभम दोस्त थे। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में सामान खरीदने दुकान में गए युवक पर दुकानदार ने झोंका फायर

दोनों युवकों के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल का कहना है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। दोनों युवकों को मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस दोनों घटनाओं की हर पहलुओं से जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News