कुमाऊँ
पुलिस ने ढूंढा जंगल में ट्रैकिंग करने गए पर्यटक दंपति को,भूले थे रास्ता
पर्यटकों के द्वारा जंगलों में ट्रेकिंग करने की खबर तो आम बात है लेकिन कई बार ट्रैकिंग के दौरान पर्यटक रास्ता भूल जाते हैं या फिर किसी परेशानी में पड़ जाते हैं इसी क्रम में बड़ी खबर कालाढूंगी क्षेत्र के सामने आ रही है यहां पर पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 02 पर्यटक दंपत्ति अंकित अवस्थी पुत्र विष्णु प्रकाश एंव निवेदिता पांडे पत्नी अंकित पांडे निवासी ग्रेटर नोयडा जो कि बाराती रौ झरना चूनाखान में घूमने निकले थे जो कहीं रास्ता भटक गए है। इस सूचना पर श्री राजवीर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कालाढूंगी से 112 वाहन से चालक मंगल सिंह, कानि0 प्रकाश चंद्र व कानि0 राजकुमार द्वारा अथक प्रयास करते हुए उक्त पर्यटकों को लगभग 11 किमी जंगल अन्दर क्षेत्र में तलाश करते हुए पवलगढ़ से ढूंढकर सकुशल उनके वाहन तक पहुंचाया गया। जिसके उपरांत दोनों प्रयटकों द्वारा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।