उत्तराखण्ड
पुलिस ने 2 कारों से की लाखों की नगदी बरामद
चम्पावत। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही चंपावत पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस और आकस्मिक छापामार दस्ते ने अलग-अलग दो कारों से आठ लाख रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों मामलों में पैसा लेकर जा रहे व्यक्ति नकद राशि से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। रुपयों को जब्त कर मामले को निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
हरियाणा के हिसार से पिथौरागढ़ जा रही कार को ककरालीगेट में चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग में वाहन में सवार दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी लोनिवि कॉलोनी रामपुर, ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्यनगर थाना सदर हिसार हरियाणा और चालक हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा से साढ़े छह लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस का कहना है वाहन सवार रुपयों से संबंधित दस्तावेज और सही जानकारी नहीं दे सके।
इधर हरदीप सिंह ने बताया कि ये राशि पिथौरागढ़ तारकोल प्लांट खरीदने के लिए ले जा रहे थे। दूसरी तरफ बनबसा पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्य कार को रोका। कार सवार आलिम पुत्र इकबाल खां निवासी सीमोटी, बहेड़ी बरेली निवासी के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये बरामद किए। आलिम भी रकम से संबंधित कागज नहीं दिखा सका। करालीगेट में बरामद नकदी एक ठेकदार और एक इंजीनियर से मिली है। न तो पूछताछ में कोई तर्कपूर्ण जानकारी दी गई और नहीं रुपयों से संबंधित दस्तावेज दिखाए जा सके। पुलिस की ओर से बरामद रुपयों को चंपावत कोषागार में रखा जाएगा। साथ ही रुपयों की जांच के लिए आयकर विभाग को जानकारी दे दी है। इस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।