Uncategorized
पुलिस ने मनाया अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह दिवस
टनकपुर /बनबसा। शहर में पुलिस द्वारा नशे के विरोध में पैदल रैली और बाइक रैली निकालकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह दिवस मनाया गया। आपको बता दें कि प्रतिवर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध में मनाया जाता है। इसी तर्ज में आज टनकपुर और बनबसा शहर में भी पुलिस, गणमान्य व्यक्तियों,प्रतिनिधियों व युवकों की उपस्थिति में पोस्टर बैनर सहित जुलूस निकालकर लोगों को नशे का सेवन नही करने के प्रति जागरूक व सचेत किया गया। टनकपुर पुलिस ने पैदल रैली निकालकर तथा बनबसा पुलिस ने बाइक रैली निकालकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस मनाया। साथ ही टनकपुर बनबसा पुलिस द्वारा सभी शहरवासियों से किसी भी प्रकार का नशा ना करने की अपील भी की गई ।
सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा ड्रग्स जागरूकता सप्ताह दिवस 22 जून 2021 से 28 जून 2021 तक मनाया जा रहा है। और सभी लोगों को नशे से दूर रहने और उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सी.ओ. अविनाश वर्मा ने टनकपुर बनबसा की जनता से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए अपनी और से अपील भी की है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















