Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस, सोशल मीडिया से हटाए धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट

कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस

कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर दून पुलिस जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है.

देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया से हटाए 25 आपत्तिजनक पोस्ट

पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद आमजन की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आ रही हैं. पुलिस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सतर्क निगरानी बढ़ा दी है. दून पुलिस का कहना है कि लोगों का अपनी भावनाएं व्यक्त करना स्वाभाविक है, लेकिन धार्मिक कटाक्ष या बदले की भावना से भरी पोस्टों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में अभी तक दून पुलिस लगभग 25 आपत्तिजनक पोस्टों को हटवा चुकी है. जिसमें धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस

पुलिस की ओर से संबंधित लोगों की काउंसलिंग भी की गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उसे नोटिस भेजकर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. बता दें दून पुलिस जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. अभियान के तहत न केवल वाहनों की तलाशी ली जा रही है, बल्कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम की मदद से गहन जांच की जा रही है.

More in Uncategorized

Trending News