उत्तराखण्ड
सीएम का विरोध करने पर पुलिस कर्मी ने साहू को किया गिरफ्तार
सीएम के हल्द्वानी दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान मुस्तैद दिखाई दिए,वही हेमंत साहू कांग्रेस नेता अपने साथियों के साथ काले झंडे व काले गुब्बारे लेकर रानी बाग की ओर निकल पड़े ,रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें व उनके साथियों को गिरफ्तार कर बस में बैठाया,
छाती पर पैर रखने का फोटो हुआ वायरल
इस दौरान पुलिस के जवान की उनके साथ हुई झड़प में जवान नें उनकी छाती पर पैर रखकर उन्हें बमुश्किल काबू किया,
मुख्यमंत्री के आगमन के कुछ वक्त पहले उनका विरोध करने निकले यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू को साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,