उत्तराखण्ड
ठुलीगाड़ में तैनात पुलिस कर्मीयों नें निभाया ड्यूटी का फर्ज, दिखाई मानवता,श्रद्धालू को पड़ा था मिर्गी का दौरा
रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि -उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत से पूर्णागिरि धाम दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के एक जत्थे में शामिल श्रद्धालु को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसे मौके मौजूद पुलिस कर्मियों नें तत्काल ठुलीगाड़ में बने चिकित्सालय में उपचार हेतु समय रहते पहुंचाया।
बता दे सोमवार की देर शाम को श्रद्धालु शिव शंकर अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम कडेड चौरा तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत से पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए ठुलीगाड़ से पैदल जा रहे थे तभी अचानक टेक्सी स्टेण्ड के समीप श्रद्धालु को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसे देख अन्य साथियो के होश उड़ गए वहीं ठुलीगाड़ में तैनात कांसटेवल लियाकत अली और बृजेश राणा नें तत्काल श्रद्धालु को अपने हाथों से उठाकर समय रहते ठुलीगाड़ में बने चिकित्सालय में पहुंचाया। जहाँ चिकित्सक की मौजूदगी में कुछ समय बाद श्रद्धालु को होश आ गया। जिसके बाद मौजूद सभी श्रद्धांलुओं नें ठुलीगाड़ में तैनात पुलिस कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और अपनी आगे की यात्रा सुरु की ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद नें बताया यहाँ मौजूद सभी पुलिस कर्मी श्रद्धांलुओं की सुरक्षा में तत्पर तैनात है। अगर किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत हमसे संपर्क कर सकते है।