Connect with us

Uncategorized

Christmas पर आ रहे हैं नैनीताल?, जाम से बचने के लिए पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लान

मीनाक्षी

अगर आप भी क्रिसमस के जश्न में नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की सुविधा के लिए हल्द्वानी शहर के लिए यातायात प्लान तैयार कर लिया है. ताकि पर्यटकों को जाम से राहत मिल सके.पुलिस के अनुसार ये डायवर्जन प्लान 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा. क्रिसमस मनाने के लिए आने वाले सभी पर्यटकों और वाहन चालक जो नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन हैं उनके लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है.

ये है यातायात प्लान
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोडा की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
रामपुर रोड – रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोडा की ओर जाने वाले सभी वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे. अन्य शेष वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
बाजपुर/रामनगर/कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
कालाढुंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले सभी वाहन ऊँचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में सभी पर्यटक और वाहन चालक अपने वाहनों को गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा से यात्रा करेंगे.
भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित
24 से 26 दिसम्बर तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक और आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन भी 12:00 बजे से रात नौ बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. यात्रा रूट में यातायात का दबाव को देखते हुए समय में परिवर्तन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाने वाले 17 चालकों को किया गिरफ्तार, 115 लोगों को सिखाया सबक

मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाहनों के लिए यातायात प्लान
भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने जाने वाले वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली, किच्छा व चोरगलिया स्थानों की ओर जाना है. वह नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे. कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन नम्बर-1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे.
नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे

More in Uncategorized

Trending News