उत्तराखण्ड
पुलिस ने जुए के दो अड्डों पर मारा छापा, लाखों की नगदी के साथ 16 जुआरी गिरफ्तार
दीपावली के त्योहार आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते है। यह जगह-जगह जुआ के अड्डा बनाकर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। जिसके खिलाफ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस ने जुआ के दो बड़े अड्डों पर छापेमारी की। जहां से 1 लाख 20 हजार रुपए की नगदी और ताश के पत्तों के साथ 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखानी व बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की जहां दो जुआ के अड्डे से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। वहीं, मौके पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नगदी और ताश के पत्ते भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दीपावली के त्योहार पर ज्यादा पैसे के लालच में जीत-हार की बाजी लगा रहे थे।