कुमाऊँ
नदी में कूदने जा रही महिला को थाना ठुलीगाड़ पुलिस ने बचाया
रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि । थाना ठुलीगाड़ के अंतर्गत आने वाला छेत्र सीम चूका पर शारदा नदी की और छलांग लगाने के इरादे से संदिग्ध परिस्थिति में खड़ी महिला को थाना ठुलीगाड़ में तैनात पुलिस कर्मियों नें बचा लिया मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम किरन पति अमर सिंह है। जो धरमंगरपुर जिला कानपुर की रहने वाली है महिला अपने मित्र हंसराज के साथ पूर्णागिरि मेला आई थी।
आपको बता दें महिला अपने मित्र हंसराज से किसी बात पर नाराज होकर नदी में कूदने की त्यारी में थी जिसे मौके पर पहुंची पुलिस नें पकड़ लिया जिसके बाद महिला और उसके मित्र को थाना ठुलीगाड़ में बने खोया पाया केंद्र में लाया गया और दोनों की काउंसलिंग करा के महिला को उसके मित्र हंसराज के सुपुद्र कर दिया गया। इस दौरान ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी, महिला कांस्टेबल दीप्ति पंत, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कोहली, कॉन्स्टेबल रवि भट्ट, आदि मौजूद रहे।
















