कुमाऊँ
पुलिस ने किया बाइक चोरी गिरोह का खुलासा,गिरफ्त में आये 2 लोग
दिनेशपुर। यहां बाइक चोरी के कई मामले सामने आ रहे थे। चौकी में बाइकों के चोरी होने के मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस लगातार बाइक चोरों की तलाश में थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ में आ गए।थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया के वाहन चोरी की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही थी और दिनेशपुर पुलिस भी इन के अनावरण के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरानपुलिस को दो लोग एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा।दोनों बाइक रोकने के बजाय वहां से बाइक छोड़कर फरार हो गए। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों बताया कि वो बाइक चोरी कर भाग रहे थे। उन्होंने पुलिस को पुरानी घटनाओं के बारे में भी बताया, जिसके बाद पुलिस ने पांच बाइकें बरामद कर ली हैं।