Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने किया मालधन में हुई युवक की हत्या का किया खुलासा

रामनगर । गत दिवस को ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 19 नवंबर को मालधन चौड क्षेत्र पुल के समीप एक खेत में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था जिसकी शिनाख्त अर्जुन सिंह निवासी कुंभगडार के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

आज अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने अमन उर्फ मुल्ला निवासी मालधन नंबर 3 को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि 19 तारीख को मृतक अर्जुन सिंह व आरोपी अमन दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी उन्होंने बताया कि करीब 10 – 12 दिन पहले आरोपी अमन ने मृतक अर्जुन को ₹100 उधार दिए थे तथा आरोपी ने अमृतसर से जब अपने उधारी के पैसे मांगे तो उसने देने के लिए मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। जिसके बाद अमन अर्जुन के गले में पड़ी ट्राई से उसका गला घोट कर हत्या कर दी।

घटना का खुलासा करने में गांव में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को काफी मदद मिली घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट 5 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है वही पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, चालक गंभीर, दो की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News