उत्तराखण्ड
व्यापारी नेता के पुत्र पर जानलेवा हमले का पुलिस ने किया खुलासा
किच्छा। बीते दिनों व्यापारी नेता के पुत्र दीप हंसपाल पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की मारपीट करने वाले दो लड़को को रुद्रपुर से गिरफतार किया गया है। जिनके नाम अभय सक्सैना उर्फ चायना पुत्र रविन्द्र सक्सैना और शुभम यादव उर्फ बुड्ढा पुत्र महिपाल यादव निवासी रुद्रपुर है।
आरोपियों ने मारपीट का कारण चार से पांच माह पूर्व एक निजी होटल में हुआ विवाद को बताया है। इस दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडे भी बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय पेशी के लिए भेजा जा रहा है।
















