Connect with us

Uncategorized

पुलिस ने किया 12 घंटे में चोरी का खुलासा, लाखों रुपयों के जेवरात बरामद

मीनाक्षी

हल्द्वानी। दमुवाडूंगा क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी के मामले को काठगोदाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ₹7.9 लाख के बहुमूल्य जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया। घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 में वादी किशन राम के घर की है, जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया था।

19 नवंबर को इस मामले में एफआईआर संख्या 116/2024 धारा 305/331 बीएनएस के तहत दर्ज की गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गहन जांच और सुरागरसी के बाद आरोपियों गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या (28) को वृद्धाश्रम के पास मल्ला चौफला से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। घटना के बाद वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, मानू प्रताप ओली और भुवन बंद्रा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस पलटी

More in Uncategorized

Trending News