Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

8 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बेटे के साथ दबोचा गया शातिर चोर

चोरी का खुलासा

रुड़की पुलिस ने 8 लाख की चोरी का खुलासा किया है। बीती दो अक्टूबर को हुई सिविल लाइन क्षेत्र में करीब 8 लाख की ज्वैलरी चोरी हुई थी। इसका खुलासा करते हुए दो चोरों बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरा आरोपी जो कि मुख्य आरोपी को दूसरा बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

8 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने 8 लाख की चोरी का खुलासा किया है। दोनों आोरपियों के पास से पुलिस को चोरी की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। इसके साथ ही साथ आरोपियों के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज बताए गए हैं। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि बीती 2 अक्टूबर को रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में अलमारी से लगभग आठ लाख रुपए की ज्वैलरी और 50 हजार की नकदी चोरी हो गई है।

बेटे के साथ दबोचा गया शातिर चोर

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने अलग-अलग तरीके से काम करते हुए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसके बाद टीम मुखबिर तंत्र की मदद से दो आरोपियों यासीन और साजिद के बारे में जानकारी लगी।

पुलिस को पता चला कि रिश्ते में दोनों बाप-बेटे है। दोनों को पुलिस ने रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।आरोपी यासीन के खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़, बरेली, राजस्थान और देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  नरेंद्रनगर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, दो लोग गंभीर रूप से घायल

चोरी को ऐसे देते थे अंजाम

पुलिस ने बताया कि यासीन शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने दो बेटों के साथ दिन में रैकी करता था और रात को चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बाप और एक बेटे को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पुलिस अभी आरोपी के एक अन्य बेटे शमीम की तलाश में जुटी हुई है।

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने चोरी का माल बेचकर भारत नगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों रुए के मकान के साथ-साथ मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे हैं और कुछ दिन पहले ही नई कार भी खरीदी थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से कई चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ ही आरोपी यासीन के दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News