Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी के इस इलाके में पुलिस ने चलाया बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान

मीनाक्षी

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में एक बड़े स्तर पर किराएदार सत्यापन अभियान चलाया गया। यह अभियान एसपी सिटी प्रकाश चंद के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के सामने जवाहर नगर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर शुरू किया गया।पुलिस टीम ने क्षेत्र के सभी किराएदारों को रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्र कर उनका सत्यापन किया। जिन लोगों ने पहले से सत्यापन करा रखा था, उन्हें अलग किया गया जबकि जिनका अब तक सत्यापन नहीं हुआ था, उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई।एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अभियान में एसपी सिटी के साथ सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, कोतवाल राजेश यादव, थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थाना अध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी, थाना अध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी तथा एसएसबी की टीम शामिल रही।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत, एक घायल

More in Uncategorized

Trending News