कुमाऊँ
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब,गिरफ्तार
उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे और आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में जसपुर पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना शाखा जसपुर द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए गोपनीय सूचना पर कोतवाली जसपुर क्षेत्रान्तर्गत शेरे पंजाब ढाबे के पास संदिग्ध कैण्टर संख्या UP21BN- 3473 को उ0नि0 हेम चन्द्र सिंह व कानि0 874 सुभाष कुमार द्वारा रुकवाकर कर चैक किया गया।
तो उक्त कैंटर का ड्राईवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसका पीछा किया गया लेकिन हाथ नहीं आया तथा उसमें बैठे व्यक्ति राहुल कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र निवासी ठाकुर मंदिर के पास मौ0 नत्था सिंह थाना जसपुर ने पूछने पर बताया गया कि इस कैंटर में अंग्रेजी शराब भरी है।जिसे चैक किया गया तो जिसमें कुल 180 पेटियाँ लदी हैं।
पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक में 12-12 बोतलें गत्ते के रैपर व बोतलों के बाहर एक जैसी इबारत अंग्रेजी में BIG 5 GRAIN WHISKEY FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY 750 ML आदि लेवल लगी लिखी है।सील्ड कुल 2160 बोतले कांच की अवैध शराब बरामद हुई। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष में अवैध रुप से प्रयोग किये जाने के मध्यनजर उक्त अभि० राहुल उपरोक्त को मय कैंटर संख्या UP21BN-3473 के समय 22.25 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया तथा थाना हाजा पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम राहुल उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभि० को मय बरामदा अवैध अंग्रेजी शराब व कैंटर के मा० न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
संयुक्त पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह देउपा कोतवाली जसपुर
2- व030नि0 N.K. बचकोटी कोतवाली जसपुर
3- उ0नि0 हेम चन्द्र सिंह कोतवाली जसपुर
4- उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली जसपुर
5- उ0नि0 कृष्ण कुमार कोतवाली जसपुर
6- उ0नि0 विनोद कुमार – LIU जसपुर
7- कानि0 497 सूरज कुमार कोतवाली जसपुर
8- कानि0 874 सुभाष कुमार – – कोतवाली जसपुर
9- कानि0 09 अवधेश कुमार कोतवाली जसपुर
10- कानि0 1028 राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली जसपुर
11- कानि0 पवन कुमार LIU जसपुर