Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने विद्या मंदिर गौचर के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के सिखाए उपाय।

गौचर (चमोली)। चमोली पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आमजमानस को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज चौकी प्रभारी गौचर उ0नि0 श्री मानवेन्द्र गुंसाई द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गौचर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर किया गया जागरूक। सड़क सुरक्षा पर जोर- कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। साइबर अपराध: डिजिटल युग की चुनौतियों से बचाव- आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध को एक बड़ी चुनौती मानते हुए उन्होने छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन लेनदेन और इंटरनेट का प्रयोग करते समय क्या सावधानियाँ बरतनी आवश्यक है। सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने और निजी जानकारी साझा करने से हम किस तरह साइबर अपराध का शिकार हो सकते है। इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए इससे बचने के उपाय भी साझा किए। महिला सुरक्षा- महिला सुरक्षा को चमोली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस अधिकारियों ने विशेषकर छात्राओं और महिलाओं के विरूद्द होने वाले अपराध यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ व अन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने तथा अपनी सुरक्षा के कुछ सरल उपायों और स्थानीय पुलिस से किस प्रकार सहायता ली जाए इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।नशे के दुष्प्रभाव: जीवन को अंधकार से बचाने का संदेश- नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि नशा किस प्रकार उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भविष्य को भी प्रभावित करता है। उन्होने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है व नशे की लत से दूर रहकर ही आप अपने सपनों को साकार कर सकते है। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को अभी से अपने भविष्य के लक्ष्यों को पहचानने और सही दिशा में कदम उठाने के लिए भी मार्गदर्शन दिया। इस पहल के माध्यम से छात्रों को उनके लक्ष्यों को पहचानने और उन तक पहुँचने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी और अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  चमोली पुलिस ने देवलधार के विद्यार्थीयों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा की पाठ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News