Connect with us

उत्तराखण्ड

स्मैक कारोबारी के घर पर पुलिस टीम ने डाली रेड, दो घंटे तलाशी के बाद हाथ लगी सफलता

टनकपुर ( चम्पावत ) नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सीओ शिवराज सिंह राणा के मार्गदर्शन में डाली गयी रेड, दो अभियुक्तों के कब्जे से स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार, पुलिस कार्यवाही से नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार की रात पुलिस नें नशे के कारोबारियों की रीड़ पर प्रहार करने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ वर्मा लाइन में रेड डाली। दो घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद पुलिस नें वर्मा लाइन के एक मकान और कार से अवैध स्मैक और एक बिट के साथ दो अभियुक्तों कों गिरफ्तार किया, वहीं स्मैक बरामद होनें वाली कार कों जब्त किया गया। लगभग दो घंटे तक वर्मा लाइन छावनी में तब्दील रहा। अचानक हुई पुलिस कार्यवाही से नशे के कारोबारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी और रोकथाम के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा हैं, इसी अभियान के तहत पुलिस टीम नें वर्मा लाइन वार्ड नं 03 टनकपुर जनपद चम्पावत में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें पुलिस टीम नें 7.50 ग्राम स्मैक और एक बिट के साथ दो लोगों कों गिरफ्तार किया। उन्होंनें बताया तलाशी के दौरान पुलिस टीम नें कार संख्या UK03C- 1586 में शहजाद उर्फ सज्जू पुत्र जाहिद खान निवासी वर्मा लाइन टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 7.50 ग्राम मय पन्नी के अवैध स्मैक और जाहिद पुत्र मो0 ताहिर निवासी वार्ड नं 03 टनकपुर के कब्जे से स्मैक की बिट बरामद कर गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और कार कों जब्त किया गया।
इस दौरान सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल चेतन रावत, एसओजी प्रभारी लक्षमण सिंह जगवाड़, बनबसा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, बूम चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी के अलावा पीएसी सहित लगभग सत्तर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मौजूद बतायी जा रहीं हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News