कुमाऊँ
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड आरोपी को स्मैक के साथ धरा
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के मुख्य वांछित आरोपी को आखिरकार धर दबोच लिया। इस बार भी पुलिस ने उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे के विरुद्ध और नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया है। किच्छा कोतवाली की दरुऊ चौकी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि वांछित स्मैक तस्कर फाजिल खान को दरुऊ के आजाद नगर चौकी के रास्ते बाइक से अपने घर सिरौली इंदिरानगर जाने वाला है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर किच्छा दरऊ रोड पर दरऊ चौकी गेट के पास पुलिस ने दरऊ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की और आरोपी फाजिल खां पुत्र सारिक खां निवासी इंदिरा नगर, पुलभट्टा पकड़ लिया।आरोपी फाजिल खां की आईडी चेक करने के दौरान उसके कब्जे से 21.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त फाजिल खान को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली किच्छा में मुकदमाल दर्ज किया गया। आपको बता दें कि फाजिल खान पूर्व में थाना सितारगंज से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है औऱ थाना किच्छा से पिछले 4 महीने से वांछित चल रहा था। कुमाऊं क्षेत्र में फाजिल खान को स्मैक तस्करी के सरगना के रूप में जाना जाता है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय,उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी दरऊ,,कांस्टेबल मो0 मोहसिन,कांस्टेबल कुलदीप सिंह,कांस्टेबल उमेश सिंह,कांस्टेबल आनन्द ग्वासाकोटी आदि शामिल थे।