Uncategorized
कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासत: CM के श्रीनगर दौरे के बाद तेज हुई अटकलें, विधायकों ने दी सफाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीनगर आवास विकास मैदान पहुंचने के बाद एक बार फिर सत्ता के गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों के बीच अब विधायकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि पार्टी हमेशा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर चलती है। ऐसे में जो भी जिम्मेदारी पार्टी उन्हें या किसी अन्य विधायक को सौंपेगी, वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। कंडारी ने कहा कि वे निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में जुटे हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।वहीं, विधायक राजकुमार पोरी ने भी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा कि पार्टी का हर निर्णय केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व संगठन द्वारा किसी कार्यकर्ता या विधायक को दिया जाएगा, उसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी और समर्पण से करेगा।इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रीनगर के आवास विकास मैदान में पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पार्टी की तय प्रक्रियाओं और संगठनात्मक विचार-विमर्श के तहत ही आगे बढ़ेगी। चर्चाओं के बीच अब सबकी निगाहें भाजपा हाईकमान के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि कैबिनेट विस्तार कब और किन चेहरों के साथ होगा














