उत्तराखण्ड
पालिका परिसर में प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना कैंप लगाया
टनकपुर। ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी तथा नगर पालिका टनकपुर द्वारा आयोजित श्रम योगी मानधन योजना कैंप में गत दिवस शाम 7:00 बजे तक 32 लोग पेंशन योजना में पंजीकृत हुए। कैंप में कृषि संबंधित लोग, पीआरडी , ग्रहणी महिलाओं, दुकानों में काम करने वाले , ऑटोचालक इत्यादि ने भाग लिया। योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग 3000 प्रतिमाह कि न्यूनतम गारंटीड पेंशन 60 वर्ष आयु पूर्ण करने पर प्राप्त करेंगे।
योजना में अधिकाधिक पंजीकरण हेतु सभी जनप्रतिनिधि जैसे ग्राम प्रधान,वार्ड मेंबर तथा व्यापार मंडल, रिक्शा चालक यूनियन, लघु व्यापार यूनियन इत्यादि को भी बढ़-चढ़कर आगे आना होगा।
आज भी नगर पालिका टनकपुर में कैंप संचालित किया जा रहा है। जिसमें आशा है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे। पंजीकरण हेतु आधार कार्ड,बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
-विनोद पाल