Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पीआरडी: बिना सेवा निवृति पत्र के सेवा समाप्ति

दन्या । उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल युवा कल्याण अधिकारी के पत्रांक संख्या457/प्रा रक्षा दल युवा कल्याण 2021-22 के क्रम में एक पीआरडी की सेवा बिना सेवानिवृत्त पत्र के सेवा समाप्ति कर दी गई।

गौरतलब है कि आजादी से आज तक कि सेवा देने वाले राज्य के सभी जिलों में प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों को सेवा निवृत्त पर खाली हाथ घर जाना पड़ता है। 36 वर्षों की सेवा देने के बाद ब्लाक कमांडर पीआरडी उदय सिंह ने बताया कि बिना सेवा निवृति पत्र के सेवा समाप्ति करवा दी गयी। जसमे ब्लाक कमांडर उदय सिंह ने सरकार के इस रवये से नाराज होते हुए सेवा के दौरान कटने वाले फंड, एरियर व पेंशन की मांग करते हुए जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया।

पीआरडी जवानों को अपनी पूर्ण सेवा के बाद सेवा निवृत्त होने पर सभी सुबिधाओं का लाभ मिलना चाहिए। हमेशा ही पीआरडी जवान पुलिस के जवानों के साथ ड्यूटी में तैनात रहते हैं उसके बाद भी पीआरडी जवानों को समय से मानदेय सहित अन्य भत्ते नही मिलने से पीआरडी यूनियन भी आक्रोशित है। पीआरडी जवानों ने कई बार मानदेय जवानों को पेंशन- भत्ते की मांग की है। लेकिन ड्यूटी के नाम पर जवानों को सरकारी सुविधाएं आज तक नही मिल पाई है। सेवा निवृत्त जवानों की मांग है दिनांक 18/08/ को इस संबंद में जिला अधिकारी से मुलाकात भी की जाएगी। इस पर सरकार न्यायोचित निर्णय ले अन्यथा राज्य के सभी पीआरडी जवान सरकार के प्रति भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News