उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की मदद से गर्भवती महिला की बची जान
विनोद पाल
टनकपुर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की मदद से एक महिला की जान बच गई। जबकि उसके गर्भ में आठ माह से पल रहा बच्चा नहीं बच सका। अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला पेट में बच्चे की मृत्यु दो दिन पूर्व हो गई है।
ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनबसा बलबीर सिंह प्रजापति को जाबिर पुत्र/श्री पुत्तन लाल वार्ड नंबर 04 मीना बाजार बनबसा ने बताया की मेरी पुत्रवधू अकिला पत्नी सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 04 बनबसा जो की आठ माह के गर्भ से है,अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला पेट में बच्चे की मृत्यु दो दिन पूर्व हो गई है, जबकि महिला के दो ऑपरेशन से बच्चे पहले से थे जिसको तत्काल ब्लड चढ़ाने और ऑपरेशन की आवश्यकता है ।
उपरोक्त संबंध में उनके द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर को अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला को तुरंत लगभग समय रात्रि 07:30 बजे खटीमा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और महिला की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान द्वारा सीएमएस खटीमा से वार्ता की गई, जिस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी जांचे कर सफल ऑपरेशन किया गया। खून की कमी होने पर ब्लड चढ़ाया गया। अभी वर्तमान स्थिति में महिला की स्थिति ठीक है व खतरे से बाहर है। परिवार जनों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कैंप कार्यालय का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
























