Connect with us

उत्तराखण्ड

चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती को लेकर चल रही तैयारी

रिपोर्टर – विनोद पाल
चम्पावत – बनबासा में 01 से 06 नवंबर तक होगी सेना भर्ती
कुमाऊं मंडल के दो जिले चंपावत और पिथौरागढ़ के अभ्यर्थियों की बनबासा आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी।

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10th और अग्निवीर ट्रेडमैन 8th आदि।भर्ती में प्रतिदिन 1000-1500 अभियर्थी दौड़ में भाग लेंगे। भर्ती में कुल 4355 अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है।

जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी भट्ट
(सेवा निवृत), एसडबल्यूबी, जेडएसडबल्यू को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती के दौरान पेयजल के लिए वॉटर
टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एम्बुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, लुक हुआ वायरल

More in उत्तराखण्ड

Trending News