Connect with us

Uncategorized

स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की तैयारी, दिए सुरक्षा बलों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश



स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की तैयारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराये कराए जाने की तैयारियों को लेकर महानिरीक्षक आई.टी.बी.पी. संजय गुंज्याल के साथ बैठक की।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम ने आई.जी. आई.टी.बी.पी. से तय समय सीमा तक फोर्स डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर फोर्स उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं उनके परिजनों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इसके लिए शीघ्र से शीघ्र सुरक्षा बलों की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए अनुरोध किया।

सभी आवश्यक तैयारियां पूरी : IG
आई.जी. संजय गुंज्याल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लोक सभा निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित कराए जाने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लिए सीमा-द्वार देहरादून में मतदाना सूची अपडेट करने एवं पहचान पत्र के लिए कैम्प आयोजित कराए जाने के लिए अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में पांच लोग घायल

More in Uncategorized

Trending News