Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए हो रही तैयारियां, पर्यटकों की भीड़ देख किए जा रहे खास इंतजाम

 

नैनीताल में नए साल का जश्न

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में न्यू ईयर मनाने का सबसे अलग क्रेज रहता है। बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी मुक्तेश्वर, नैनीताल, मसूरी सहित यहां की शानदार वादियों में न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचते हैं। नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी हैं।

नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए हो रही तैयारियां

नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटकों के सुगम आवागमन और कानून व्यवस्था बनाई जा रही है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जाम और यात्रियों की सुरक्षा के मध्य नजर कुमाऊं मंडल के जिलों की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वाहनों की पार्किंग और आवागमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी।

पर्यटकों की भीड़ देख किए जा रहे खास इंतजाम

नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल में इस समय सबसे ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। सभी होटल पूरी तरह से पैक हैं। उन्होंने बताया कि होटलों में अच्छी-खासी सजावट भी की गई है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नैनीताल के अंदर पार्किंग के इंतजाम किए जा रहे हैं।

कुमाऊं कमिश्नर ने पर्यटकों से की ये अपील

कुमाऊं कमिश्नर ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि अगर वो नैनीताल आ रहे हैं तो अपने साथ होटल की बुकिंग का प्रूफ लेकर आएं। जिससे उन्हें पार्किंग और जाम जैसी समस्या से ना जूझना पड़े। बता दें कि हर साल लाखों की संख्या में सैलानी बर्फबारी में नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ नगर निगम के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान

More in Uncategorized

Trending News