Connect with us

उत्तराखण्ड

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर नैनीताल के विद्यालयों में अवकाश: भव्य आयोजन की तैयारियां तेज

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के मद्देनजर, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नैनीताल ने 14 फरवरी 2025 को जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

समारोह की तैयारियों को लेकर आदेश जारी

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में होने वाले इस समापन समारोह के लिए जिलाधिकारी द्वारा 9 फरवरी को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी सरकारी, अशासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने सभी विद्यालयों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

समारोह में होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह का उद्देश्य प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करना और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।

विद्यालयों की बसें भी लेंगी भाग

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार, हल्द्वानी के निजी स्कूलों की बसें भी समारोह में भाग लेंगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को आयोजन स्थल तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।

छात्र-शिक्षकों में उत्साह

इस आयोजन को लेकर छात्रों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है। उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने और खेलों की महत्ता को समझने का अवसर मिलेगा। खेलों को बढ़ावा देने के इस प्रयास की जनपद में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग की जान ले ली

More in उत्तराखण्ड

Trending News