Connect with us

उत्तराखण्ड

कल होने वाली नीट परीक्षा को लेकर उत्तराखंड में तैयारी पूरी हो चुकी है अभ्यर्थियों को इन बातों पर देना होगा ध्यान

उत्तराखंड में नीट परीक्षा को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। चार मई को ये परीक्षा होनी है और इसमें देशभर से लाखों बच्चे शामिल होने जा रहे हैं। डॉक्टर बनने का सपना लिए ये बच्चे साल भर मेहनत करते हैं और फिर इस एक दिन के इंतजार में जीते हैं। उत्तराखंड में भी परीक्षा के लिए माहौल तैयार कर दिया गया है।

इस बार राज्य में कुल तेरह जगहों पर नीट का आयोजन होगा। इन केंद्रों में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, पंतनगर, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, नई टिहरी, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और रुड़की जैसे शहर शामिल हैं। हजारों बच्चे इन केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचेंगे।

परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से तय किया गया है और तीन घंटे चलने वाली इस परीक्षा को ऑफलाइन कराया जाएगा। यानी पेन और पेपर से परीक्षा होगी। इस बार कितने छात्र परीक्षा देंगे इसका आंकड़ा तो सामने नहीं आया है लेकिन पिछले साल करीब बीस हजार बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था।

परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। बच्चे समय से पहले यानी डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ये जरूरी किया गया है। साथ ही उन्हें अपना एडमिट कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। एक फोटो एडमिट कार्ड पर और दूसरी उपस्थिति पत्र पर लगाई जाएगी।

इसके अलावा पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी साथ होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इयरफोन, ब्लूटूथ, कैमरा, पेन ड्राइव जैसी कोई भी चीज ले जाना पूरी तरह से मना है। यहां तक कि पानी की बोतल और खाने की चीजें भी साथ नहीं ले जा सकते।

यह भी पढ़ें -  अब अकेले नहीं रहेंगे मासूम, सरकार ने तय किया इलाज से लेकर कोर्ट तक बच्चों को मिलेगा हर कदम पर सहारा

हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी परेशानी ना हो। परीक्षा के दिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे बच्चों के लिए ये दिन बेहद अहम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News