उत्तराखण्ड
हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति,इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं का देव भूमि के प्रति लगाव बढ़ता जा रहा है, इसी क्रम में इस वक़्त की बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है। यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर हरिद्वार पहुंच चुके हैं। जहां दिव्य प्रेम सेवा मिशन के 25 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वो शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति के आगमन के चलते आस पास के इलाकों को जीरो जोन में रखा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जीरो जोन के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 12:10 पर एक बार फिर राष्ट्रपति का काफिला मध्य हरिद्वार से गुजरते हुए भेल हेलीपैड से होते हुए वापस चला जाएगा।