उत्तराखण्ड
चंद्रबल्लभ ओली बने जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – जिला पत्रकार संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रबल्लभ ओली को अध्यक्ष चुना गया व निर्णय लिया गया की
एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का विस्तार और
पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन किया जायेगा
सोमवार को सूचना लोकसंपर्क विभाग के सभागार में गणेश दत्त पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे को लेकर विचार विमर्श किया गया। संगठन के पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश भट्ट के इस्तीफे के बाद कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे चंद्रबल्लभ ओली को ही पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। तय किया गया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष की ओर से पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर संगठन की नई कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। इस मौके पर ऑफलाइन और ऑनलाइन जुड़े सदस्यों ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। इस मौके पर जगदीश राय, नवल जोशी, गौरीशंकर पंत, राजीव मुरारी, सुरेश गड़कोटी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जीवन बिष्ट, सूरी पंत, दिनेश भट्ट, सूरज बोहरा आदि ने विचार रखे। जबकि सुरेश उप्रेती, अर्जुन सिंह महर, कुंदन सिंह, विनोद पाल, नारायण भट्ट, शंकर दत्त जोशी, सुरेंद्रराज लडवाल, जगदीश तिवारी, राजू तिवारी, नवनीत गहतोड़ी, दीपक फुलारा, बाबूलाल यादव,शेर सिंह महर, राहुल महर आदि वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।