कुमाऊँ
उक्रांद प्रत्याशी लेकर आए अपना वचन पत्र, आम जनता से किए वायदे
हल्द्वानी। यहां पर उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा भी अपने प्रत्याशी रवि बाल्मीकि को हल्द्वानी विधानसभा से टिकट दिया गया है जिस पर चुनावी माहौल होने की वजह से रवि वाल्मीकि ने मतदाताओं के बीच अपने कुछ वचन सामने लेकरआए हैं । जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि अगर मैं विधायक बनने के बाद अपनी मिलने वाली सैलरी से 70% भाग जनहित में आम जनता के विकास पर खर्च करूंगा हल्द्वानी विधानसभा में विधायक निधि से एक लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर बनवाऊंगा जिसमें छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग किताबें अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जनता को बिजली पानी आदि की जो भी समस्या ही होगी उनका शासन प्रशासन से संबंधित त्वरित गति से निदान करवाऊंगा।
सस्ती दरों पर नजूल भूमि का मालिकाना हक आम जनता को दिलवाऊगा। और 24 घंटे आम जनता की मदद के लिए तत्पर रहूंगा और अपना काम समझ कर उनका काम करवाऊँगा। और इसके साथ ही रविवार मिकी के द्वारा अपना व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि जनता को भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो मुझे व्हाट्सएप(8126123298) पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं और चुनाव जीतने के बाद मेरा व्हाट्सएप नंबर व्यक्तिगत रूप पर ही आम लोगों के बीच में उपलब्ध रहेगा।