उत्तराखण्ड
मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट डालने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश, रैली निकालकर किया प्रदर्शन
टनकपुर – मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को फेसबुक पर हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट डालना भारी पड़ गया आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर होने के बाद से ही टनकपुर और बनबसा के हिन्दू संगठनों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है जिसको लेकर तमाम युवाओं नें मुस्लिम व्यक्ति के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर में रैली निकाली जिसके बाद सौरभ कलखुड़िया के नेतृत्व में युवाओं नें थाना टनकपुर में थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय को तहरीर सोपी और विभिन्न धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत करने की मांग करी वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष निर्मल थवाल के नेतृत्व में तमाम युवा नारेबाजी करते हुए तहसील पहुचे जहाँ उनके द्वारा उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के नाम ज्ञापन सोप कर कार्यवाही की मांग की गयी।
सौरभ कलखुड़िया नें बताया मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति मुकीम खान निवासी टनकपुर द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव की एक बेहद ही आपत्तिजनक पोस्ट डाली है जिस से हिन्दू समाज की आस्था पर ठेस पहुंची है इस मामले में मुस्लिम व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है और यह व्यक्ति पहले भी गलत गतिविधियों में शामिल रहा है
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष निर्मल थवाल नें बताया मुस्लिम समुदाय व्यक्ति मुकीम खान द्वारा भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट डालना गंभीर विषय है जिसकी घोर निंदा की जाती है ऐसे व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए तमाम युवाओं द्वारा तहसील पहुंचकर मुस्लिम व्यक्ति के विरोध में आक्रोश दर्ज कर उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा गया है वहीं चेतावनी देते हुए बताया अगर मुस्लिम व्यक्ति के ऊपर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो हिंदू समाज एकत्रित होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेगा,
कोतवाल योगेश उपाध्याय नें बताया भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी मुकीम खान वार्ड नंबर पांच नई बस्ती निवासी को हिरासत में ले लिया गया है उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष निर्मल थवाल,ब्लॉक महामंत्री नरेश विश्वकर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल महामंत्री हिमांशु प्रजापति, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र, अनुराग दुबे, शिवम पुरी, अनमोल पूरी, देवेंद्र जोशी, शेखर सामंत, नवीन जोशी, अरुण वाल्मीकि, आदि मौजूद रहे