उत्तराखण्ड
नगर पालिका क्षेत्र में चलाया गया जन-जागरूकता अभियान
रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के निर्देशानुसार / जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन व अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में शहर को साफ स्वच्छ बनाए जाने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में सृष्टि सामाजिक विकास संस्थान देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया । इस दौरान वार्ड नंबर 03 बंगाली कॉलोनी निवासियों को कॉलोनी को साफ बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत सृष्टि संस्था के अध्यक्ष आर के मिश्रा द्वारा स्कुल के बच्चों को साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथ्वीकरण कैसे और क्यों करना चाहिए संबंधित समस्त जानकारी दी वहीं प्रत्येक नागरिक एवं स्कूल के सभी बच्चों को अपने-अपने घर से ही इसकी शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया गया, एवं बच्चों को अपने-अपने घरों में स्वच्छता एवं साफ सफाई संबंधी एक जागरूकता पोस्टर यह स्लोगन तैयार कर अपने-अपने घरों में टांगने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका टनकपुर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी,सृष्टि संस्था अध्यक्ष आरके मिश्रा, पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंत राजचंद , प्रिया बिष्ट,आदि मौजूद रहे।