कुमाऊँ
डीएसबी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
नैनीताल। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए आज विधान सभा क्षेत्र नैनीताल में कुमाऊं विश्विविद्यालय, स्लेपी हॉल क्षेत्र तथा डी एस बी परिसर क्षेत्र में बुद्धिजीवीयों ने प्रचार किया। इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस विकास को समर्पित ,पार्टी है। कांग्रेस कर्मचारी तथा संविदा कर्मचारी की हितेषी रही है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस रोजगार उन्मुख पार्टी है एवम उत्तराखंड के विकास के लिए ससमर्पित है । प्रचार कर रहे लोगों ने मजबूत उत्तराखंड के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
वक्ताओं ने कहा कांग्रेस सभी जन अकांसाओ को पूरा करने वाली पार्टी है अपने उनकी अपनी जीत है प्रचार में प्रो.संजय टम्टा , डॉ.सुरेश डालाकोटी,प्रो.ललित तिवारी , युगल जोशी डॉ.विजय कुमार, डॉ.नंदन डॉ.ललित मोहन, प्रदीप कुमार गणेश बिष्ट इत्यादि सम्मिलित रहे।