उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश राज्य से दर्शन करने पहुंचे रहे श्रद्धालु, टेक्सी चालकों को पुलिस नें दिए निर्देश
टनकपुर – चम्पावत जिले में लगने वाले उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का पहली नवरात्र से शुभारम्भ हो गया, पहली नवरात्र को भारी संख्या में श्रद्धालुओं नें धाम में पहुंचकर माँ पूर्णागिरि के दर्शन किये, वहीं टेक्सी संचालन को लेकर कोतवाल योगेश उपाध्याय ,ट्रेफिक इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश, ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज कैलाश काठयत द्वारा ठुलीगाड़ में टेक्सी चालकों को जागरूक कर आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान टेक्सी चालकों को नशे में वाहन ना चलाने और श्रद्धांलुओं के साथ उचित व्यवहार करने के साथ वाहनों में अधिक सवारी ना बैठाये जाने के निर्देश दिए वहीं यातायात नियमों का उलंघन करने पर सख्त चालानी कार्यवाही की चेतावनी दी
श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार नें बताया पूर्णागिरि मेले के दौरान टेक्सी वाहनों से कोई हादसा ना हो जिसको लेकर पुलिस द्वारा और यूनियन की और से समस्त टेक्सी चालकों को सावधानी से अपने वाहनों को चलाने और नशे से दूर रहने के निर्देश दिए गए है अगर कोई टेक्सी वाहन स्वामी नशेडी चालकों से अपने वाहन चलवायेगा तो यूनियन की और कार्यवाही करते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, सभी टेक्सी चालकों को यूनियन की और से सदयस्ता कार्ड दिए गए हैं जिस से चालक की पहचान हो सके की यह यूनियन का चालक है सभी चालकों को यूनियन कार्ड को गले में पहनने के निर्देश दिए गए हैं,इस दौरान कोतवाल, योगेश उपाध्याय, ट्रेफिक इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश, ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज कैलाश काठयत, उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा,अध्यक्ष मदन कुमार, अध्यक्ष आनंद सिंह महर, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह महर आदि टेक्सी चालक मौजूद रहे