उत्तराखण्ड
नैनीताल में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती पर उठे सवाल, वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
उत्तराखंड के नैनीताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का आक्रामक व्यवहार कैमरे में कैद हुआ है। मामला उस वक्त का है जब दीपक भट्ट नामक व्यक्ति अपने बच्चे को शेरवुड कॉलेज छोड़ने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। दीपक का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ नैनीताल आए थे और इस दौरान एक ट्रैफिक जवान ने उनके साथ अभद्रता की।
वीडियो में दीपक खुद यह बताते नजर आ रहे हैं कि वह अपने बच्चे के साथ हैं और पुलिसकर्मी उनके साथ ठीक से पेश नहीं आया। इसी बीच अचानक वीडियो में दिखता है कि ट्रैफिक सिपाही अरविंद कुमार कैमरे की ओर झपटता है और उसे बंद करवाने की कोशिश करता है। उस वक्त दीपक की पत्नी और छोटी बेटी भी उनके साथ थीं, जो इस अप्रत्याशित स्थिति से घबरा जाती हैं।
वीडियो में पुलिसकर्मी की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह कहता है कि वाहन वन-वे से आया है और फिर वह अंडा मार्केट की तरफ इशारा करता है। यह वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है और खुद दीपक ने इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करने की अपील की है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को सार्वजनिक स्थान पर बिना किसी कारण के अपमानित किया गया।
उधर, इस पूरे मामले पर सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला गलत दिशा से वाहन लाने का लग रहा है। लेकिन सच्चाई जानने के लिए जांच की जा रही है और अगर पुलिसकर्मी की ओर से कोई गलती पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह वीडियो केवल कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है, और लोग पुलिस के बर्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, पर्वत प्रेरणा इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
















