कुमाऊँ
वृक्षारोपण के साथ मनाया गया राधाकृष्ण का जन्म दिन शिक्षक दिवस
बागेश्वर , सुदूर के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लेटी में शिक्षकों ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर राधा कृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। स्कूल ने इस प्रकार की पहल कर एक अच्छा संदेश दिया है। जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधों को ना सिर्फ रोपा गया बल्कि उनके संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी भी सदनानुसार सौपी गयीं।
विद्यालय में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। प्रकृति (हिमालय) बचाओ संदेश के साथ, समूह गायन, नृत्य,नाटक,कविता पाठ, भाषण, मिमिक्री इत्यादि का अभिनय कर बच्चों ने सभा को जीवंत कर दिया। खुसबू, खुशी, कोमल, आरती,प्रीति,चाँदनी, ममता,दिनेश,निर्मल,
नीरज, रोहित,बालम आदि बच्चों ने अपने गुरुओं के इस काम को आगे तक ले जाने की प्रतिज्ञा भी की और मेहनत के बलबूते आगे बढने व प्रगति करते रहने का वादा किया।
सभी शिक्षकों ने कहा बच्चें अगर उनकी मेहनत को आत्मसात कर अगर खुश होते हैं तो ये उनके लिए सम्मान की बात हैं। इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं भोजन माता, अध्यक्ष अभिवावक संघ आदि उपस्थित रहें।