उत्तराखण्ड
राईस मिलों ने किसानों के कांटो का उल्लेख नहीं किया: उपाध्याय
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा आर एफ सी कुमाऊं से मांगी गई सूचना में खुलासा हुआ कि जिलेवार भ्रमित व गलत तथा एक ही परिसर में दो मिले होने की दशा में शासन ने मौके पर निरीक्षण करने के लिए तीन अधिकारी नियुक्त किए। खतौनी की प्रमाणित कॉपी और चौहदी की प्रमाणित कॉपी, आवश्यक मशीनरी ,भूसी अलग-अलग व विद्युत पावर खर्चे छिपाए गए हैं।
श्री उपाध्याय के मुताबिक गलत कोड जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अभी तक आवश्यक कार्यवाही नहीं की जा रही है । राईस मिलों ने किसानों के कांटो का कोई उल्लेख नहीं किया है। वही राइस मिलों के पंजीकरण की लिस्ट का स्थलीय सत्यापन भी नहीं किया गया है। राइस मिलों ने मुखौटा मिले लगाकर मशीनरी प्लांट एवं स्टाफ को छुपाया है। वही राइस मिलों की अलग-अलग खतौनी और सड़क चौहद्दी को भी छुपाया है । सरकार को लाखों-करोड़ों का चुना लगाया है।
उन्होंने कहा कि मांगी गई सूचना में राइस मिलो के विद्युत पावर बिलों से सम्बंधित सूचना भी नहीं दी गई है। यदि इस मामले में जल्द ही आर एफ सी द्वारा कोई उचित कदम उठाते हुए जांच नहीं की गई तो ,वह माननीय उच्च न्यायालय में इस मामले को जनहित याचिका के माध्यम से दर्ज कराएंगे।